पेनवीर खरपतवारों के अंकुरण पूर्व प्रयोग हेतु सलेक्टिव (चुनिंदा) खरपतवारनाशी है। यह खरपतवारों के पौधों में उनके कोश-विभाजन की क्रिया को अवरूद्ध कर उनको पनपने ही नहीं देता है। पेनवीर का प्रयोग अधिकांश वार्षिक खरपतवारों के उगने से पूर्व किया जा सकता है। पेनवीर पानी के साथ घुल कर भूजल को प्रदूषित नहीं करता है। पेनवीर का अपगठन प्रकृति में कुछ काल बाद सूर्य के प्रकाश व वाष्पीकरण द्वारा होने से अगली फसल पर इसका कोई दुःप्रभाव नहीं होता है। | ||||||||||||||||||||||||||||||
उपयोग तालिका | ||||||||||||||||||||||||||||||
|